हरीकेन इके के बाद डिकिंसन के घर मालिक ने मकान को बेहतर बनाया; हार्वे के दौरान निर्णय ने लाभ प्रदान किया

Release Date Release Number
NR 178
Release Date:
मार्च 13, 2018

डिकिंसन, टेक्सास – डिकिंसन, टेक्सास की निवासी क्लेयर होड्स कहती हैं, “मैं बाढ़ में डूबते रहने से थक चुकी थी।” अपने घर को आठ बार बाढ़ से घिरा देखने के बाद होड्स ने 37 साल पुराने अपने घर को उन्नत बनाने के लिए फेमा खतरा न्यूनीकरण सहायता कार्यक्रम (HMA) की निधियों का उपयोग किया।

 

HMA होड्स की तरह के समुदायों और घरमालिकों की प्रमुख आपदा घोषणा के बाद खतरा न्यूनीकरण उपायों को क्रियान्वित करने में मदद करता है। राज्य द्वारा प्रबंधित सहायता कार्यक्रम उन न्यूनीकरण उपायों को कार्यान्वित करने में सहायता करता है जो भावी आपदाओं से जीवन एवं संपत्ति के नुकसान को जोखिम को कम करते हैं।

 

अपनी बाढ़ बीमा पॉलिसियों को बनाए रखने वाले होड्स की तरह के घरमालिक भावी बाढ़ से निपटने के लिए अपने घरों को उन्नत बनाने हेतु HMA निधियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अपनी स्थानीय  बाढ़ से प्रभावित होने वाली ज़मीन के प्रशासक या आपातकालीन प्रबंधक से संपर्क करके घर मालिक न्यूनीकरण प्रक्रियाओं को शुरू कर सकते हैं जो अंततः उनके घर को बचा सकती हैं या बाढ़ की घटना के बाद क्षतियों को कम कर सकती हैं।

 

2008 में हरीकेन इके के बाद होड्स का घर पुनरावृत्तीय हानि ढाँचे के रूप में पात्र बना क्योंकि

  • कम से कम दो मौकों पर इसमें बाढ़ से जुड़ी क्षति हुई जिसमें मरम्मत का खर्च औसतन बाढ़ की प्रत्येक घटना के समय बाजार मूल्य के 25 प्रतिशत के बराबर या इससे अधिक था; और
  • बाढ़ से जुड़ी क्षति की दूसरी घटना के समय बाढ़ बीमा के लिए अनुबंध में अनुपालन का बढ़ा हुआ खर्च शामिल था।

 

उनके घर के उन्नयन की सफलता परीक्षित थी क्योंकि हरीकेन हार्वे डिकिंसन में आया। इसकी बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया और तीन दिन की अवधि में 60 इंच बारिश हुई तथा होड्स एवं उनके तीन पड़ोसियों ने उनके घर में शरण ली। उनके पड़ोस में यह इकलौता घर था जो सूखा बना रहा। होड्स के मोहल्ले का शेष हिस्सा और डिकिंसन का 90 प्रतिशत हिस्सा जलमग्न था।

 

उनके पड़ोसी ध्यान दे रहे हैं क्योंकि उनका घर हार्वे के कहर से बच गया। होड्स कहती हैं, "मैं सोचती हूँ कि अगर अवसर प्रदान किया गया तो वे अब उन्नत करेंगे", जिन्हें अपने घर को उन्नत बनाने के निर्णय को लेकर कोई अफसोस नहीं है।

 

आपदा से उबर रहे टेक्सास में निवासियों एवं समुदायों के लिए न्यूनीकरण जानकारी और संसाधनों के लिए विजिट करेंःwww.fema.gov/Texas-disaster-mitigation 

 

Tags:
आखरी अपडेट